SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    NEWSBUZZ INDIA
    newsbuzzindia
    newsbuzzindia

    जयपुर में 13-14 को कॉमेडी शो,हर्ष गुजराल-गौरव गुप्ता परफॉर्म करेंगे:दैनिक भास्कर के उत्सव में 23 दिसंबर तक होंगे अलग-अलग आयोजन, अवध ओझा भी आएंगे

    4 days ago

    दैनिक भास्कर का जयपुर संस्करण अपने 30वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। 3 दशक के इस सफर में शहर की नब्ज़, पाठकों का भरोसा और ज़मीन से जुड़ी पत्रकारिता हमारे साथ रही। 1996 में शुरू हुई यह यात्रा आज उस मुकाम पर है जहां पाठकों का अपार स्नेह ही हमारी असली पूंजी है। इस ऐतिहासिक मौके को और यादगार बनाने के लिए भास्कर जयपुर एक विशेष इवेंट सीरीज लेकर आ रहा है। इन गतिविधियों में संगीत से सजे लाइव कंसर्ट, हंसी से भरपूर कॉमेडी नाइट्स, नॉलेज टॉक्स और रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही बिजनेस लीडर्स के साथ टॉक शो और मीडिया से जुड़े अहम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। रजनीगंधा प्रजेंट्स ‘भास्कर उत्सव’ इन एसोसिएशन विद केजीके रियल्टी और नॉलेज पार्टनर महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी है। टिकट शो- कॉमेडी फेस्ट में हर्ष, गौरव; सनबर्न रीलोड में डीजे ओला, सुकेतु की परफॉर्म जयपुर कॉमेडी फेस्टिवल 13 और 14 को होगा। इसमें हर्ष गुजराल, गौरव गुप्ता, रवि गुप्ता, आकाश गुप्ता, गौरव कपूर, गुरलीन पन्नू, रजत सूद, निशांत तंवर, रोहन जोशी, स्वाती सचदेवा परफॉर्म करेंगे। कार्यक्रम में एंट्री टिकट से होगी। टिकट डिस्ट्रिक्ट ऐप से खरीदे जा सकेंगे। एन इनिशिएटिव ऑफ कैप- क्रिएटिव आर्टिस्ट प्ले ग्राउंड, क्यूरेशन पार्टनर सेम मूवीज। भास्कर के पाठकों के लिए विशेष मौका। जिसमें 50 लक्की कपल्स को मिलेगा ‘जयपुर कॉमेडी फेस्टिवल’ के पास जीतने का मौका। पास जीतने के लिए दिए गए QR कोड को स्केन करके उसमें पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों में से लक्की ड्रॉ के जरिए 50 लक्की कपल्स को पास दिए जाएंगे। म्यूजिक प्रोग्राम ‘सनबर्न रीलोड’ 20 को म्यूजिक प्रोग्राम ‘सनबर्न रीलोड’ 20 को एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) के ईस्ट लॉन में होगा। यह इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक प्रोग्राम में मल्टी स्टेज सेटअप होगा। इसमें देश-विदेश के डीजे और आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। इसमें खास डीजे ओला रास, डीजे सुकेतु, मास्क बॉक्स की प्रस्तुति खास होगी। कार्यक्रम में एंट्री टिकट से होगी। टिकट बुक माय शो ऐप से खरीद सकेंगे। 15 को अवध ओझा और 21 को कुकरी शो 15 को ‘अचीवर्स टॉक शो’अवध ओझा, 16 को ‘नायाब मिधा का राजकुमारी शो’ 17 को विजय शेखर शर्मा का ‘बिजनस टॉक शो’19 को डॉ. नरेश त्रेहान का टॉक शो, 21 ‘रन फॉर जयपुर’, 21 ‘कुकरी शो’,23 को ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’ होगा। (नोट - यह इवेंट्स भास्कर पाठकों के लिए फ्री रहेंगे, इसमें एंट्री बाय इनविटेशन होगी।)
    Click here to Read more
    Prev Article
    धौलपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:विरजा के बीहड़ में घेरकर दबोचा, हथियार भी बरामद
    Next Article
    बारां-शाहाबाद कृषि कॉलेज: 3 साल बाद भी फैकल्टी-लैब नहीं:चौथे सत्र की तैयारी, अस्थाई भवनों में चल रहे कॉलेज; छात्र परेशान

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment